छपरा, जुलाई 19 -- अमनौर । अमनौर के अपहर हाईस्कूल में मुख्यमंत्री बालिका कैन्सर प्रतिरक्षण योजना के तहत सर्वाइकल कैन्सर से बचाव को लेकर एचपीवी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ शेषांक शुभम के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य प्रव॔धक सुशील गौतम , यूनिसेफ के सतीशचन्द्र बर्मा व डब्लूएचओ से आये मोनिटर विजय कुमार की देखरेख में स्कूली बच्चों को टीकाकरण किया गया। स्कूल के 9 साल 14 साल तक डेढ़ सौ से अधिक बालिकाओं का टीकाकरण किया गया । चिकित्सा प्रभारी डॉ शुभम ने बताया टीका 9 वर्ष से 14 वर्ष के लड़कियों को देना है । यह टीका सर्वाइकल कैंसर से बचाव करता है। ग्रीवा गर्भाशय का निचला, संकरा हिस्सा होता है जो योनि में खुलता है। यह कैंसर समय के साथ धीरे-धीरे विकसित होता है, और असामान्य कोशिकाएं गर्भाशय ग्रीवा में विकसित होने लगती हैं, जो ...