दरभंगा, अक्टूबर 11 -- दरभंगा। महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, आनंदपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बालिकाओं के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ कुमार मिश्र ने कहा कि बालिकाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं, उन्हें समान अवसर, सुरक्षा और सम्मान प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम दी गर्ल आई एम, दी चेंज आई लीड : गर्ल्स ऑन दी फ्रंटलाइन ऑफ क्राइसिस रही, जिसके अंतर्गत बालिकाओं ने स्वयं अपनी कहानियों, विचारों और सपनों को मंच पर प्रस्तुत किया। कार...