कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर देहात, संवाददाता। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, सीडीओ लक्ष्मी एन. द्वारा उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में जनपद कानपुर देहात, औरैया, इटावा व कन्नौज से लगभग 48 शिकायतें प्राप्त हुई। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य के समक्ष शिकायत कर्ता महिलायें संबंधित विवेचक के साथ उपस्थित हुई। उन्होंने लम्बित शिकायती प्रार्थनापत्रों के त्वरित निस्तारण के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही आशा बहुओं, स्वयं सहायता समूह एवं विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों के साथ वार्ता की । उन्होंने कहाकि कि बालिकाओं का कम उम्र में विवाह होने पर उनका शैक्षिक, मानसिक व ...