लखनऊ, सितम्बर 26 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत शुक्रवार को प्रदेशभर के विद्यालयों में बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही 'सेल्फ डिफेंस क्लब का गठन हुआ। बालिकाओं के लिए प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक संवाद सत्रों का आयोजन किया गया। आत्मरक्षा क्लबों ने बालिकाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में बढ़ने को प्रेरित किया। संवाद सत्र में प्रदेश के विभिन्न परिषदीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की 3.77 लाख बालिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान में ख्याति प्राप्त महिलाओं और वरिष्ठ महिला अधिकारियों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने संघर्ष, उपलब्धियों और अनुभवों को साझा किया। स्कूल शिक्षा महानिदेशक मोनिका रानी ने बताया कि संवाद सत्र और आत्मरक्षा क्लबों से बालिकाओं में आत्मविश्वास और साहस का संचार ह...