हल्द्वानी, जनवरी 31 -- हल्द्वानी। इनरव्हील क्लब शाइनिंग हल्द्वानी की ओर से गुरुवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या जवाहर ज्योति विद्यालय, दमुवाढूंगा में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. प्रतिभा जुयाल ने कक्षा छह से दसवीं तक की बालिकाओं को ब्रेस्ट कैंसर, पीसीओडी की जानकारी दी। कैंसर वैक्सीन कब, कैसे और कहां से लगवानी है इसकी भी जानकारी दी। इसके बाद छात्राओं के पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर समझा कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। क्लब सदस्यों ने छात्राओं को यूनिफॉर्म के 40 स्वेटर भी बांटे। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मीना रावत, सेक्रेटरी जया जायसवाल, इंदु आर्या, रश्मि कांडपाल, नीलम शर्मा , डॉ प्राची ,मीनू पांडे आदि सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...