छपरा, अक्टूबर 11 -- फोटो 30 राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को कोर्ट परिसर में बालिका को सम्मानित करते प्रधान जिला जज पुनीत कुमार गर्ग छपरा , नगर प्रतिनिधि। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण के तत्वावधान में कोर्ट परिसर में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुनीत कुमार गर्ग ने खेल, शिक्षण, विधि, स्वास्थ्य व संगीत के क्षेत्र में सारण जिला में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आज बालिकाएं सभी क्षेत्रों में अपना पंचम लहरा रही है। सेना, शिक्षा , न्यायिक सेवा, चिकित्सा से लेकर प्रत्येक क्षेत्र मे...