हापुड़, नवम्बर 8 -- एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर काउंसलर रविता चौहान एवं केस वर्कर नेहा सिंह द्वारा बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट एवं वन स्टॉप सेंटर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। प्रसिद्ध कवियित्री डॉ कमलेश रानी ने अपनी कहानियां, बेटियां एवं झांसी की रानी छात्राओं को सुनाई। छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। महिला थाने की हेड कॉस्टेबल नीतू शर्मा, मितुल, रंजनी ने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान शीला कुमारी, डॉ रेखा रानी, रानी सिंहा, अंजू रानी, शशि बाला, प्रतिभा शर्मा, प्रीति अग्रवाल, आरती गुप्ता का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...