सहारनपुर, अप्रैल 20 -- गंगोह । रोटरी क्लब गंगोह ने रोटरी जन्मदाता पॉल हैरिस के जन्मदिन पर सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 50 बालिकाओं को निशुल्क पीएचवी वैक्सीन लगवाई। दिलीप सिंह राष्ट्रीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित कैंप में चण्डीगढ़ से आई मुख्यअतिथि डॉ.रीता कालरा की टीम ने वैक्सीनेशन किया। उन्होंने वैक्सीनेशन के बारे में पूर्ण जानकारी दी। समाजसेवी योगेंद्र गर्ग ने वैक्सीन की महत्ता बताते हुए रोटरी क्लब का आभार जताया। अध्यक्ष प्रमोद कुमार गोयल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यह सबसे अलग पहला कैंप है। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज जैन को शुभम गोयल, राजेंद्र शर्मा, सचिन गोयल, शंकी गोयल, अतुल मित्तल, विशाल जैन का सहयोग रहा। संचालन नरेंद्र सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...