पौड़ी, अक्टूबर 11 -- अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को त्रिपालीसैंण कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका स्कूल में बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को महिला हेल्प लाइन, बाल विवाह से लेकर नंदा गौरा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। ब्लाक प्रमुख थलीसैंण सुनीता देवी ने कहा कि बालिकाएं समाज की रीढ़ है उन्हें शिक्षित और सशक्त बनाना ही वास्तविक विकास है। कार्यक्रम में नृत्य, गीत, कविता व नाटकों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कन्या भ्रूण हत्या चुनौतियां एवं समाधान पर भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सोनल, तनिष्का व सोनम और निंबध प्रतियोगिता में सोनल, शिवांशी और कंचन ने क्रमश...