सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- खेसरहा। खेसरहा थाने पुलिस टीम उपनिरीक्षक चंद्रिका प्रसाद मौर्य, महिला आरक्षी संगीता और मुख्य आरक्षी सत्येंद्र सिंह ने मिशन शक्ति के तहत हरैया गांव में गांव की महिलाओं और बलिकाओं को एकत्रित कर जागरूक किया। विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य एम्बुलेंस सेवा 102 व 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की असुरक्षा या समस्या के समय वे बिना किसी झिझक के इन नंबरों पर संपर्क कर सकती हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...