गाजीपुर, फरवरी 2 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएबा। इसके लिए विद्यालयों में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें बालिकाओं को किसी भी परिस्थित में बचना है तथा अपने को मजबूत बनाना है। जैसे कोई भी पुरूष महिला के साथ बलात्कार करने की, छेड़खानी करने की कोशिश करता है तो उससे कैसे बचा जा सकता है। इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी मान्यता प्राप्त और सरकारी विद्यालयों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...