शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- फोटो : 37 कार्यक्रम में प्रमाणपत्र के साथ अध्यापक।शाहजहांपुर। कंपोजिट विद्यालय लक्ष्मीपुर सिमरिया में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विद्यालय की बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने एवं उनमें आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का संचालन प्रशिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय निवाड़ी के अंजीत कुमार गौतम के द्वारा किया गया। उन्होंने बालिकाओं को आत्मरक्षा के विभिन्न व्यावहारिक उपायों एवं तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए। उपहार वितरण का कार्य विद्यालय की प्रधान अध्यापिका मधु गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका शाहाना बी, रोशन आरा, सुन...