बाराबंकी, अक्टूबर 9 -- टिकैतनगर। मिशन शक्ति के तहत सीएचसी टिकैतनगर पर गुरुवार को बीते दिन प्रसव के दौरान बालिकाओं को जन्म देने वाली दो माताओं के लिए जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन नौनिहाल बालिकाओं के नाम पांच पेड़ भी रोपित किए गए। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए गुरुवार को सीएचसी टिकैतनगर पर अधीक्षक डॉ. विजय पटेल के नेतृत्व में जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीते बुधवार को प्रसव के दरमियान बालिकाओं को जन्म देने वाली महिलाओं रीना और रिंकी को उनके बच्चे के लिए कपड़े और उन्हें ड्राई फ्रूट्स आदि भेंट स्वरूप प्रदान किया। इतना ही नहीं उन दोनों महिलाओं के बालिकाओं के नाम सीएचसी परिसर में पांच पेड़ भी लगवाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...