पूर्णिया, मई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के विद्यालयों में 9-14 वर्ष के बच्चियों के बीच एचपीवी वैक्सीनेशन किया गया। शुक्रवार को अलग अलग विद्यालय में पहुंचकर स्कूली बच्चियों के बीच टीका का यह अभियान चलाया गया। इनमें आर्दश मध्य विद्यालय अनूपनगर बेलौरी में 101 बच्चियों को टीका दिया गया। टीकाकरण के इस अभियान में 3850 वाइल जिला को प्राप्त हुआ है। इसमें अभी तक 1400 बच्चियों को दिया गया है। इनके अलावा पूर्णिया पूर्व, कसबा, केनगर स्थित सरकारी विद्यालयों में बच्चियों को एचपीवी टीका दिया जा रहा है। अनूप नगर बेलौरी में टीकाकरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन, एमओआईसी डॉ. शरद कुमार, एसएमसी मुकेश कुमार गुप्ता, डब्लूजेसीएफ राहुल सोनकर, बीएचएम वैभव कुमार, ब्लॉक एक्सटेंशन एडुकेटर चन्...