सीतापुर, अक्टूबर 5 -- सिधौली, संवाददाता। खरबलिया पंचायत भवन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत थाना सिधौली मिशन शक्ति अभियान व एंटी रोमियो के तहत बालिकाओं को 1090, 1076, 1098, 112,102 और 108 आदि नंबरों की जानकारी दी गई। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं की जानकारी दी गई। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर आस्था शर्मा, कीर्ति गुप्ता व पूजा आदि रहे। तंबौर कस्बे के विद्यालयों और ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के तहत ग्राम औरंगाबाद में महिला आरक्षी मंजू राघव ने और कस्बे के निजी इंटर कॉलेजो में पूजा राय ने महिलाओं को जागरूक किया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार राय ने बताया कि कार्यक्रम में महिलाओं और बालिकाओं को आ...