अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने वाला मिशन शक्ति 5.0 पूरे प्रदेश में जोर-शोर से जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता चौहान ने छात्राओं संग संवाद किया। अलीगढ हेल्पलाइन संस्था के संस्थापक राज सक्सेना ने बताया की मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी, सीओ सर्जना सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डॉ. मधु वार्ष्णेय ने सभी आतीथियों को पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने छात्राओं को संबोधित करते हुए मिशन शक्ति की विस्तृत जानकारी द...