मेरठ, अक्टूबर 12 -- मेरठ मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत जिले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। थाना सरधना क्षेत्र ग्राम पंचायत खिर्वा जलालपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना मुंडाली क्षेत्र ग्राम अजराड़ा स्थित राजकीय हाई स्कूल में छात्राओं को मिशन शक्ति केंद्र की जानकारी दी गई। थाना रोहटा क्षेत्र राजकीय हाईस्कूल बढ़ाम में छात्राओं को सरकारी योजनाओं, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। वहीं, थाना सदर बाजार क्षेत्राधिकारी कैंट नवीना शुक्ला ने सेंट जोंस स्कूल में छात्राओं को 1090, 1930, 181, 1098 जैसे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। थाना मेडिकल क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास में जाकर छात्राओं को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इसके अलावा बसंती देवी जूनियर हाईस्कूल तीरग्राम में साइबर सुर...