भागलपुर, अक्टूबर 12 -- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मध्य विद्यालय जगदीशपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय दीननगर, मध्य विद्यालय भवानीपुर देशरी सहित विभिन्न विद्यालयों में उत्सव समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगोली निर्माण, चित्रांकन, कविता वाचन, निबंध लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा बालिका के सम्मान में आधारित लघु नाटक का मंचन किया गया। वहीं प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि अब बालिकाएं हर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य सभी सेवाओं में नेतृत्व सुनिश्चित कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...