लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बालिका शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाने के लिए केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय एवं राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (निपा) की ओर से प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के वार्डेन्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सोमवार को शुरू किया गया। लखनऊ के बीकेटी स्थित दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 19 सितम्बर तक चलेगा। इसमें प्रदेशभर से चयनित 30 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसमें जिला समन्वयक बालिका शिक्षा और जेण्डर कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर्स भी शामिल हैं। पहले दिन शिक्षा मंत्रालय की डिप्टी सेक्रटरी सुश्री सुधा मीणा तथा कुलपति निपा प्रोफेसर शशिकला वंजारी तथा डॉ सांत्वना मिश्रा एवं उनकी टीम ने प्रशिक्षणार्थियों को नेतृत्व क्षमता, ...