पौड़ी, मई 21 -- राठ महाविद्यालय पैठाणी द्वारा राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कालेज पाबौ में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को कई जानकारियां दी गई। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय की छात्राध्यापिका साक्षी बंसल, भव्या खत्री, मेघा गजवान, रवीना राणा और उर्मिला चौहान ने बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली यौन शोषण की विभिन्न घटनाओं पर स्कूल की छात्राओं से चर्चा की। बताया कि बालिका यौन शोषण की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधी कौन हो सकते हैं व किन स्थानों पर इन घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसके साथ ही बालिका शोषण के विभिन्न स्वरूपों जैसे घूरना, पीछा करना, भद्दी टिप्पणियां करना,छेड़ छाड़, डराना- धमकाना, शोषण, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग ऑनलाइन माध्यमों से शोषण आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। स्कूल की प्रधानाचार्य नूतन बर्थ...