छपरा, दिसम्बर 20 -- छपरा, एक संवाददाता। सुकन्या डाक विभाग की महत्वाकांक्षी योजना है।स्थानीय प्रधान डाकघर परिसर में सेंट्रल डिवीजन में किया गया। उक्त डाक महामेला की अध्यक्षता प्रधान डाकघर के वरीय डाकपाल उषा कुमारी ने की । डाक मेला को संबोधित करते हुए प्रवर डाक अधीक्षक रास बिहारी राम ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना देश के बालिकाओं के लिए स्वर्णिम योजना है । पूर्व विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने कहा कि डाक विभाग की सभी योजनाएं आमजन के लिए लाभप्रद है। ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स इम्प्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री ए के मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक डाक विभाग की रीढ़ है । डाक विभाग सभी योजनाएं लाभप्रद है। डाक मेला की अध्यक्षता करते हुए वरीय डाकपाल उषा कुमारी ने के कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के सुदूर क्षेत्रों तक डाक विभाग के योजनाओं को ग्रामीण ...