हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हरिपुर जमन सिंह इंटर कॉलेज में महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यशाला आयोजित की। जिसका विषय बालिकाओं द्वारा असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण रहा। महानगर आयुक्त ऋचा सिंह ने छात्राओं से पिछली कार्यशालाओं का फीडबैक लिया और नए असुरक्षित स्थानों की जानकारी मांगी। उन्होंने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया ताकि बालिकाएं बिना डर के अपनी समस्याएं बता सकें। उन्होंने बताया कि पहले चिन्हित स्थानों पर कार्रवाई की जा चुकी है और जिलाधिकारी ने इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बाल विकास अधिकारी शिल्पा जोशी ने बाल विवाह और घरेलू हिंसा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्कूल से कहा कि किसी छात्रा के तीन दिन से ज्यादा अनुपस्थित रहने पर उसके माता-पिता से सं...