चम्पावत, जनवरी 31 -- चम्पावत, संवाददाता। बाल विकास विभाग की ओर से पीएमश्री जीजीआईसी में चल रहे तीन माह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षांत समारोह के साथ समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बालिकाओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने को कहा। संकल्प फाउडेशन की ओर से संचालित सक्षम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से विद्यालय की बालिकाओं को तीन माह का कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 50 बालिकाओं ने भागीदारी की। इस दौरान छात्राओं को एमएस वर्ड, एक्सल, पावर पॉइंट, इंटरनेट का प्रयोग एवं साइबर सिक्योरिटी के बारे में सिखाया गया। दीक्षांत समारोह में फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित जोशी, सीडीपीओ पुष्पा चौधरी ने बालिकाओं से रुचि के अनुसार कार्य चुनने को क...