लखनऊ, मई 5 -- लोकबंधु, वन स्टॉप सेंटर व राजकीय बालगृह बालिका का किया निरीक्षण लखनऊ, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सोमवार को लोकबंधु अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर और पारा स्थित राजकीय बालगृह बालिका का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाएं परखीं और कई आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि निरीक्षण में कोई खास खामियां नहीं मिलीं। लोकबंधु अस्पताल में उन्होंने भर्ती महिलाओं से हालचाल पूछा। उनको मिलने वाली सुविधाएं परखीं। साथ ही नवजात कन्या शिशुओं को बेबी किट बांटी। इसके बाद वह वन स्टॉप सेंटर पहुंची। यहां जनशिक्षण संस्थान के सहयोग से चल रहे ब्यूटी एंड वेलनेस की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी ली। इसमें प्रशिक्षित 40 युवतियों को प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान आयुष विभाग की वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ नीरजा वैश्य ने महिलाओं मे...