सीतामढ़ी, अक्टूबर 13 -- सीतामढ़ी, । प्रबंधक निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम और जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के निर्देशन में जिले में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में "मैं वह लड़की हूँ, जो परिवर्तन की दिशा दिखाती है : संकट की अग्रपंक्ति में बालिकाएँ" विषय पर एक सारगर्भित और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला प्रशासन,के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री बालिका उच्च विद्यालय, सीतामढ़ी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं की नेतृत्व क्षमता, साहस और समाज में उनकी सक्रिय भूमिका को उजागर करना था। इस अवसर पर बालिकाओं ने लघु नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता और संवाद सत्रों के माध्यम से सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और लैंगिक समानता का संदेश प्रस्तुत किया। इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सरि...