सासाराम, नवम्बर 20 -- सासाराम, नगर संवाददाता। जिले में बालिका शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए एक टीम गठित की गई है। टीम की बैठक गुरुवार को डायट सभागार में आयोजित की गई। जिले के अध्ययन बालिकाओं के सर्वांगिक विकास के विशेष ध्यान देने के लिए इस टीम का गठन किया गया है। डीपीओ सर्वशिक्षा ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना, रोहतास के पहल एवं प्रयास से बालिका शिक्षा के लिये कार्यरत महिला शिक्षाविद्, शिक्षका, पदाधिकारी, कर्मी की टीमगठित की गई है। आज की बैठक में महिला प्रधानाध्यापिका प्रगति प्रियमवदा, एपीओ स्नेहा प्रियदर्श, शिक्षिकाएं किरण कुमार, दीपिका, वंदना कुमारी, अनिता कुमारी, संरचना सुप्रिया गुप्ता, प्रियंका कुमारी, इंदु कुमारी, मेनका कृति, प्रियंका जयसवाल, स्नेहा कुमारी, सरिता कुमारी एवं अन्य शिक्षिकाएं शामिल हुई। बैठक में आगे की रणनीति पर च...