औरैया, नवम्बर 6 -- बेसिक शिक्षा विभाग के स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत जिले के दो विकासखण्डों बीआरसी सहार और बीआरसी औरैया में दो दिवसीय मीना मंच, जेंडर इक्विटी एवं पावर एंजेल सशक्तीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रेरणा गीत के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सहार ब्लॉक में प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल मिशन शक्ति एवं एसआरजी सुनील दत्त राजपूत के पर्यवेक्षण में हुआ। संदर्भदाता दीप्ति मिश्रा ने प्रशिक्षण की रूपरेखा और उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं औरैया ब्लॉक में मास्टर ट्रेनर सत्यम दुबे एवं अतुल मिश्रा ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। सत्यम दुबे ने बताया कि मीना मंच बालिकाओं में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रभावी माध्यम है...