नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- सुप्रीम कोर्ट की किशोर न्याय समिति शनिवार और रविवार को बालिकाओं की सुरक्षा पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श का आयोजन करेगी। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 'बालिकाओं की सुरक्षा: भारत में उनके लिए एक सुरक्षित और सक्षम वातावरण की ओर' शीर्षक वाला यह कार्यक्रम 11 अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित किया जा रहा है। यूनिसेफ इंडिया के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई उद्घाटन भाषण देंगे, जबकि किशोर न्याय समिति के सदस्य न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला 'बाल अधिकार और कानून' पर एक पुस्तिका का विमोचन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...