लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता महिलाओं, किशोरियों व बालिकाओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान की ओर से सभी जिलों के डीएम को शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि टैक्सी वाहनों से चाइल्ड लॉक को हटाया जाए। चाइल्ड लॉक लगाकर वाहन चालक किसी भी बालिका के साथ दुर्रव्यवहार कर सकता है। ऐसे में किसी भी तरह की हिंसा की गुजाइश को खत्म करने के लिए इसे हटाया जाए। यही नहीं ग्रामीण व दूर-दराज क्षेत्रों के स्कूलों, निर्जन स्थानों व बालिका विद्यालयों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। यही नहीं महिलाओं के आवागमन वाले सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए। मोबाइल वैन व दो पहिया वाहनों की संख्या बढ़ाई जाए। पुलिस गश्त की प्रगति व दैनिक कार्यवाही की समीक्षा क्षेत्राधिकारी स...