गंगापार, सितम्बर 20 -- महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त बनाने के उद्देश्य है कि भारत एक मजबूत देश हो। यह बातें शनिवार को बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने मिशन शक्ति बालिकाओं की सुरक्षा स्वावलंबन अभियान के उद्घाटन के दौरान कहा। भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर राकेश शुक्ला, कमलेश पाल और स्कूल की छात्राएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...