बागपत, अगस्त 13 -- बागपत। लक्ष्य पब्लिक स्कूल में मंगलवार को बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व महिला सिक्योरिटी सेल की अध्यापिकाएं श्रीमती मंजूषा, श्रीमती नेहा कश्यप एवं मिस अनुष्का ने किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को गुड टच-बैड टच, संतुलित आहार, मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं हाइजीन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि किसी भी समस्या के समय अपने माता-पिता, अध्यापिकाओं या भरोसेमंद व्यक्ति से खुलकर बात करें तथा महिला पुलिस हेल्पलाइन नंबर का समय पर उपयोग करके स्वयं को सुरक्षित रखें। प्रधानाचार्य ओ.पी.एन. उपाध्याय ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला सिक्योरिटी सेल को धन्यवाद दिया। ऐसे आयोजन छा...