लखनऊ, अक्टूबर 27 -- -सभी योजनाओं का लाभ बालिकाओं तक प्राथमिकता के आधार पर पहुंचे लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी बालिकाओं के बैंक खाते शीघ्र खोले जाएं तथा उनकी शिक्षा हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हें सभी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ये निर्देश सोमवार को राजभवन लखनऊ में महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के तहत संचालित राजकीय बाल गृह, बालिका, सिंधीखेड़ा पारा, लखनऊ एवं शिशु बालिका गृह, लखनऊ से संबंधित जिला प्रशासन लखनऊ के अधिकारियों के साथ आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में दिए। उन्होंने अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि व्यवस्थाओं की निरंतर समीक...