गंगापार, जुलाई 22 -- कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील स्तरीय बालिकाओं की कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन मंगलवार को श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेल नगर अकोढ़ा में किया गया। इसमें महिला वर्ग में की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कई स्कूलों के महिला वर्ग के प्रतिभागी शामिल हुए। फ्री स्टाइल कुश्ती में प्रतिभागियों ने कुश्ती में टंगा, ढाक, लंगड़ी जैसे दांव पेच का प्रदर्शन किया। करछना संभाग 2025 कुश्ती प्रतियोगिता बालिका वर्ग सबजूनियर (यू 14) विजेता प्रतिभागी श्रेया अंकोढा,मुस्कान अकोढा,सरिता घटवा,रिया पटेल घटवा और जूनियर (यू 17) विजेता प्रतिभागी शालू मौर्या घटवा, अर्पिता घटवा, प्रांशी तिवारी अकोढ़ा, आकांक्षा अकोढ़ा, शिल्पा घटवा, पलक अकोढ़ा, इसी तरह सीनियर (यू 19) विजेता प्रतिभागी पिंकी घटवा, निर्मल घटवा, अंजली बिंद घटवा, प्राची मि...