जहानाबाद, जनवरी 24 -- राज्य संपोषित बालिका इंटर स्कूल में उन्मुखीकरण सह शपथ कार्यकम का किया गया आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान योजना के अंतर्गत बेटियां वर्तमान भी,भविष्य भी थीम पर बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर चर्चा की गई जहानाबाद, नगर संवाददाता। महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को राज्य संपोषित बालिका इंटर स्कूल में उन्मुखीकरण सह शपथ कार्यकम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान योजना के अंतर्गत बेटियाँ वर्तमान भी,भविष्य भी थीम पर बाल विवाह जैसी कुरीतियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए ज़िला परियोजना प्रबंधक प्रियंका सिंह ने बताया कि बालिकाओं का सशक्तिकरण किसी भी समाज के समग्र विकास की आधारशीला है। बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्...