गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर। डीएवी पीजी कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दयानंद इकाई के तत्वावधान में प्राचार्य प्रो. शैल पांडे एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा गुप्ता के नेतृत्व में मिशन शक्ति 6.0 के उद्घाटन दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के डॉ. विनोद गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों एवं स्वयं सेविकाओं को शपथ दिलाया कि सदैव बालिकाओं एवं महिलाओं का सम्मान करेंगे। उनके अधिकारों की सुरक्षा एवं विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए अपना पूरा योगदान देंगे। प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से अपने कृत्यों, कर्मों एवं शब्दों से किसी बालिका अथवा महिला के अधिकारों एवं मर्यादा का खाना नहीं होने देंगे। इस मौके पर शिवम, पूर्णिमा, सृष्टि, जया सहित स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं मौज...