सिमडेगा, जनवरी 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालिकाएं समाज की शक्ति और भविष्य की आधारशिला हैं। उन्होंने विशेष रूप से सिमडेगा की बेटियों की सराहना करते हुए कहा कि जिले की बेटियां हॉकी सहित विभिन्न खेलों में देश-विदेश में परचम लहरा रही हैं और क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि खेल, शिक्षा, कला और अन्य क्षेत्रों में बेटियों की उपलब्धियां हम सभी के लिए गर्व का विषय हैं। उपायुक्त ने कहा कि बालिकाओं को समान अवसर, बेहतर शिक्षा और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों से बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील करते हुए उनके उज्ज्वल और सशक्त भविष्य की कामना की। -

हिंदी हिन्दुस्तान की ...