नई दिल्ली, जून 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बाला साहिब अस्पताल(गुरु हरकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च) संगत को समर्पित किया। शुक्रवार को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग और अरदास के बाद बाबा बचन सिंह ने अस्पताल का उद्घाटन किया। बीते 20 वर्षों से उपेक्षा के शिकार इस अस्पताल को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। यहां सभी तरह की बीमारियों का मुफ्त इलाज होगा। कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि 2019 में मुफ्त डायलिसिस सुविधा शुरू की गई थी और अब ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर और कई तरह के वार्ड स्थापित किए गए हैं। सिरसा ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार जल्द...