धनबाद, अगस्त 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद के मनीष वर्द्धन, बालाशंकर झा और संजीव गुप्ता को जेएससीए ने अलग-अलग श्रेणी में चयनकर्ता नियुक्त किया है। मनीष वर्धन सीनियर चयन समिति के चेयरमैन बनाए गए। वहीं बाला शंकर झारखंड महिला क्रिकेट टीम के चयनकर्ता नियुक्त किए गए हैं। चयन समिति में कविता राय, मनोज कुमार सिंह और चरणजीत कौर भी शामिल हैं। संजीव गुप्ता जूनियर चयन समिति के सदस्य होंगे। मनीष वर्द्धन बिहार रणजी टीम के कप्तान रह चुके हैं। वहीं बाला शंकर झा बीसीसीआई लेवल-2 स्तर के कोच हैं। बीते दो वर्षों से वे अंडर-23 झारखंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच थे। धनबाद क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव बाला शंकर 35 वर्षों से टाटा स्टील में कार्यरत थे। चयन समिति के सदस्य नियुक्त होने पर धनबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार और महासचिव बिनय कुमार सिंह ने ...