मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। पुरैनी प्रखंड की बाला टोल निवासी रीति कृष्णा को फाइनल परीक्षा में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ प्रमुख संस्थान फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट में बैचलर की छात्रा रिति कृष्ण को अपनी फाइनल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन और डिक्टेशन अंक प्राप्त करने के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। वह 2021-25 सत्र की छात्रा थी। उन्होंने 6900 अंकों में से 5940 अंक प्राप्त कर संस्थान में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने कड़ी मेहनत एवं लगन से अपनी पढ़ाई की अपनी बैचलर डिग्री के दौरान उन्होंने न केवल उच्च अंक प्राप्त किया बल्कि डिजाइन एवं डेवलपमेंट क्षेत्र में प्रतिभा का लोहा बनवाया। मालूम हो कि श्...