बिजनौर, अगस्त 20 -- बालावाली में गंगा ने भारी कटान शुरु कर दिया है। गंगा अपने उफान पर है। गंगा कटान कर रेलवे स्टेशन की और बढ़ रही है। गंगा कटान कर आम के बाग के साथ साथ किसानों के खेतों में कटान कर फसल को बहा ले जा रही है। जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गंगा कटान के कारण पानीपत तेल रिफाइनरी से नजीबाबाद तेल डिपो में जा रही पाइप लाइन मिट्टी कट जाने से साफ दिखाई पड़ रही है । बालावाली में मंगलवार को गंगा ने रेलवे पुल के समीप बने रपटें को कटान कर क्षतिग्रस्त करने के बाद पुरानी कांच फेक्ट्री के मालिक पंडित कपिल दत्ता के बाग को कटान कर बहा ले जा रही है। गंगा कटान कर किसानों की जमीन के साथ साथ फसलों को बहा ले जा रही है। गंगा कटान के कारण पानीपत रिफाइनरी से नजीबाबाद तेल डिपो को जमीन में गहराई तक दबायी गयी पाइप लाइन भी साफ दिखाई पड़ रही है...