बिजनौर, नवम्बर 5 -- चंदक। कार्तिक गंगा स्नान मेले पर हजारों की संख्या में बालावाली गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी लगायी। मेले को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही। थानाध्यक्ष मंडावर पुलिस बल के साथ गश्त करते रहे। मेले में पूर्व राज्य मंत्री भारतेंद्र सिंह पहुंचे। बालावाली गंगा घाट पर कार्तिक गंगा स्नान मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी। मेले में उमड़े श्रद्धालुओं के हजुम के कारण जाम की की बार स्थिति उत्पन्न हो गई।जिसको थानाध्यक्ष मंडावर सुमित राठी, बालावाली चौंकी इंचार्ज आदेश ने पुलिस बल के साथ मौके पर रहकर खुलवाया। मेले में लगे झूले, खिलोने की दुकान बच्चों के लिये आकर्षण का केन्द्र रही। बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाया। मेले में पूर्व राज्य मंत्री भारतेंद्र सिंह पहुंचे और श्रद्धालुओं को गंगा स्न...