देहरादून, मई 20 -- बालावाला क्षेत्र के कई मोहल्लों में पेयजल की किल्लत होनी लगी है। यहां पानी के लो प्रेशर की वजह से घरों में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। इसे लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और भाजपा नेता धनवीर सिंह राणा ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता जगदीश पंवार को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बालावाला में जागृति विहार, आनंद नगर, सुमन कॉलोनी, श्रीदेव सुमन कॉलोनी के लेन एक और दो, आर्य समाज रोड, भरत सिंह चौक से शमशेरगढ़ क्रॉसिंग, भरत सिंह चौक से बालावाला चौक, मेडिकल कॉलेज रोड, पीपल चौक, खत्री मोहल्ला, बकरियाल चौक, रावत मोहल्ला, वैष्णवी एनक्लेव में पानी का संकट हो रहा है। इस इलाके में ऐसा पहली बार हुआ है। उन्होंने लो प्रेशर की समस्या का हल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...