देहरादून, जून 19 -- नगर निगम क्षेत्र के बालावाला में पोस्ट ऑफिस वाली रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए काम शुरू हो गया है। यहां नगर निगम के ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है, सोप पिटों में जमा मिट्टी की सफाई करवाई जा रही है। बोले देहरादून में हिन्दुस्तान ने 18 जून को इस समस्या का प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यह सड़क बालावाला की लिंक रोड है, जो गुल्लरघाटी और रायपुर जाने वाले लोग अक्सर इस सड़क से आवाजाही करते है, यहां सड़क के साथ ही आसपास के घरों में भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। डेढ़ फुट तक पानी भर जाता है। बरसात में दुकानों का सामान खराब हो जाता है। आपके अपने 'हिन्दुस्तान अखबार ने बालावाला क्षेत्र की इस समस्या को 18 जून के अंक में 'बोले देहरादून में 'बालावाला: पोस्ट ऑफिस वाली रोड पर जलभराव से लोग परेशान शीर्षक से प्रमखता से प्रकाशि...