हरदोई, जुलाई 29 -- हरदोई। बेनीगंज-मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से सांसद अशोक कुमार रावत ने लोकसभा में अपने क्षेत्र की शिक्षा संबंधी एक अहम मांग उठाई। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से बालामऊ एवं मल्लावां विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक केंद्रीय नवोदय विद्यालय की स्थापना कराने की मांग की। सांसद रावत ने कहा कि इन क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मौके सीमित हैं। इससे छात्र-छात्राओं को दूसरे जिलों में प्रवेश के लिए भागदौड़ करनी पड़ती है। छात्रों को मजबूरीवश बाहर पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है। इससे आर्थिक और मानसिक बोझ भी बढ़ता है। उन्होंने तर्क दिया कि यदि इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में केंद्रीय नवोदय विद्यालय की स्थापना की जाती है तो न सिर्फ स्थानीय छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी ऊंचा होगा और सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति ...