मुरादाबाद, फरवरी 20 -- महाकुम्भ के मद्देनजर रेलवे ने मुरादाबाद मंडल में चार जोड़ी ट्रेनों को रद कर दिया है। कानपुर सेंट्रल-बालामऊ समेत आठ ट्रेनें अब 28 फरवरी तक रद रहेगी। हालांकि विभिन्न रेलखंडों में चलने वाली ट्रेनें पहले से रद है पर अब पहले से रेल लाइनों पर बढ़े ट्रेन संचालन को देखते हुए इन पैसेंजर ट्रेनों को पूरे महीने संचालन रोकने का फैसला लिया गया है। गुरुवार से बुलंदशहर-तिलक ब्रिज तक मेमू 23 फरवरी तक रद रहेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल(54325-26), बालामऊ-कानपुर सेंट्रल (54335-36), बालामऊ-सीतापुर सिटी(54321-22) ट्रेनों को 20 से 28 फरवरी तक रद किया गया है। जबकि हापुड़ होकर बुलंदशहर से तिलकब्रिज चलने वाली मेमू (64567-68)भी 20 से 23 फरवरी तक रद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...