सीवान, मई 9 -- बड़हरिया। बालापुर गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। बुधवार को बिट्टू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु दिया आवेदन है। बिट्टू कुमार के पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा में उनके पड़ोसी रामानंद यादव, नंदकिशोर यादव सहित आधा दर्जन लोगों ने हरवा हथियार से लैस होकर उनको मारने के लिए दौड़े और मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिए। बिट्टू कुमार ने थाने में आवेदन देकर आधा दर्जन पर कार्रवाई करने की मांग की है। वही दूसरे पक्ष भी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...