लोहरदगा, नवम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत के ग्रामीणो को जर्जर सड़कें और दो साल से धंसी पुलिया परेशानी का सबब बन गयी है। पुल-पुलिया विकास का आईना होती हैं। जहां क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। यहां जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। यहां पर पिछले साल तेज बारिश में बाला टोली उपर कोचा कसियाडीह को जोड़ने वाली सड़क पर खरकी पंचायत सचिवालय के पास स्थित ध्वस्त पुल आज भी प्रशासनिक सिस्टम और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीतकर पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे मुखिया और तमाम जनप्रतिनिधियों के जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ लेने का जीवंत उदाहरण है। यहां से आम आवाम को अपनी जान को दांव पर लगाकर किसी तरह पैदल सफर तय कर अपने घर और रोजमर्रा के कामों के निपटारे के लिए आना-जाना करना पड़ता है। पुल की बदतर स्थित...