लोहरदगा, जुलाई 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।सड़कें, पुल-पुलिया विकास का आईना होती हैं। गांव तक जाने के लिए पुल-पुलिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके बावजूद लोहरदगा किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकी में बनी पुल पिछली बरसात में ध्वस्त होने के बाद से जस की तस स्थिति में पड़ी हुई है। जहां क्षेत्र में विकास के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। यहां जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। यहां पर पिछले साल तेज बारिश में बाला टोली उपर कोचा कसियाडीह को जोड़ने वाली सड़क पर खरकी पंचायत सचिवालय के पास स्थित ध्वस्त पुल आज भी प्रशासनिक सिस्टम और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीतकर पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रहे मुखिया और तमाम जनप्रतिनिधियों के जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ लेने का जीवंत उदाहरण है। यहां से आम आवाम को अपनी जान को दांव पर लगाकर किसी तरह पैद...