मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बालाजी हनुमान मंदिर के संरक्षक जयकिशोर गुप्ता के निधन पर शुक्रवार को मालीघाट स्थित बैंक्वेट हॉल में श्रद्धांजलि सभा हुई। इसकी अध्यक्षता सुनील कुमार ठाकुर ने की। सभी ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उमाशंकर बबलू ने कहा कि जयकिशोर गुप्ता सदैव समाज की सेवा में समर्पित रहे। बालाजी परिवार के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि वे सदैव धार्मिक और सामाजिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाते थे। मौके पर अमित कुमार, राजकुमार, संजीत कुमार, प्रमोद साह, चंद्र प्रकाश गुप्ता चंदन, अशोक अंदाज, कौशल किशोर, आचार्य संजय कुमार शर्मा, रामबाबू सिंह, अशोक तिवारी, विश्वजीत कुमार, देवी लाल, लालबाबू गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...