रामपुर, अक्टूबर 3 -- मिलक। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निकलने वाली बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा से पूर्व आज नगर में समिति और भक्तों के द्वारा ध्वज यात्रा का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को नगर में निकलने वाली 39 वीं श्री बालाजी महाराज की विशाल शोभायात्रा के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शाम 5 बजे से विशाल ध्वज यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।यात्रा समिति के पूर्व अध्यक्ष जमुना प्रसाद गंगवार के निवास स्थान तेग पैट्रोल पम्प से शुरू होकर पशु चिकित्सालय, नगरपालिका रोड, पटवाई रोड,तीन बत्ती चौराह,नवादिया मोड़ से वापिस होकर पैट्रोल पम्प पर आकर संपन्न होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...